Saturday 31 October 2015

श्री बाण माताजी मंदिर बिरामी ( पाली , राज.)

श्री बाण माताजी ( भुवाल माता ) मंदिर बिरामी ( पाली , राज.)
पाली जिले के बिरामी गाँव में भुवाल माता के नाम से विख्यात माँ बायण और माँ काली का विश्व विख्यात मंदिर है ।
यहाँ माँ ब्राह्मणी को मीठा भोग लगता है , जबकि माँ काली को ढ़ाई प्याला मदिरा चढ़ता है ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार माँ काली खुद मदिरा पुजारी के हाथ से पीती है ।
इस मंदिर में विराजमान माँ ब्राह्मणी और माँ काली के दर्शन हेतु हजारो भक्त नित आते है और अपनी मन छाए वरदान प्राप्त करते है ।
बोलो बाणेश्वरी मात की जय
बोलो काली मात की जय

काली का संग में , बेठी बिरामी माय ।
मिठो भोग भवानी रे , भुवाल माँ ओळखाय ।।

जय माँ बायण जय एकलिंग जी जय खेतलाजी

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...