Saturday 24 October 2015

Shree Ban Mataji Ujaliya ( Near Mathaniya , Jodhpur , Raj.)

श्री बाण माताजी के भक्तो का संघ पहुँचा माँ बायण के उजलिया ( जोधपुर , राज.) मंदिर में
श्री बाण माताजी के इस प्राचीन मंदिर में श्री बायण माता जी एक गुफा में विराजमान है , मंदिर के एक तरफ रेतीले टीले है तो एक तरफ पहाड़ ।
माँ की महिमा भारी है
उजलिया जोधपुर जिला के मथानिया के करीब आता है , मंदिर किसने और कब बनाया इसका तो कोई प्रमाण नही है लेकिन मंदिर में विराजमान श्री बाण माताजी के मूरत और मंदिर को देख कर पता लगाया जा सकता है कि यह मंदिर कितना प्राचीन है ।
जल्द ही हम माँ बायण की कृपा से माँ के इस भव्य मंदिर का सम्पूर्ण इतिहास आप सभी भक्तो तक जल्द ही पहुचाएंगे ।

धोरा धणीयाणि आज कहवा गई , मेवाड़ धनियाणि मात ।
उजलिया मंदिर मन मोवणो , मरवाड़ में विख्यात ।।

बायण म्हारा थे सर धणी , अर मैं बायण रो दास ।
पल पल करू विणती , बसो हमारे पास ।।

जय माँ बायण जय एकलिंग जी जय खेतलाजी

3 comments:

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...