Tuesday 27 October 2015

श्री ब्राह्मणी माताजी और भेरूजी चित्तोड़

श्री ब्राह्मणी माताजी चित्तौड़गढ़
जहां माँ बायण अपने बेटे श्री खेतलाजी महाराज के साथ बिराजमान है ...
चित्तोड़ माँ बायण के दर्शन के लिए पधारो तो माँ के साथ खेतलाजी प्रभु के दर्शन करना जरुरी है , नही तो माँ हमारी फेरी को नही मानते ।
यह एक प्राचीन स्थल है जहां भेरूजी माँ के साथ में बिराजमान है ।

सिसोदिया वंश चौबीस शाखाऒ का स्थान  और जूना खेतलाजी का स्थान
चित्तोडिया भेरू जी
काल भेरूजी
रक्तियां भेरूजी
व् राज घराने के भेरूजी यहाँ विराजमान हैं ।

जय माँ बायण जय एकलिंग जी जय खेतलाजी

1 comment:

  1. सिसोदिया वंश की भेरुजी कहां पर स्थित है

    ReplyDelete

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...