Tuesday 28 July 2015

Jai Banmataji

तुम गगन के चंद्रमा हो, मैं धरा की धूल हूँ।
तुम मेवाड़ की माता  हो, मैं समर्पित फूल हूँ।
तुम काया में छाया, तुम संकल्प, मैं भूल हूँ।
तुम महासंगीत के स्वर, मैं अधूरी श्वास हूँ।
तुम पूजा में पुजारी, तुम सुधा, मैं प्यास हूँ।
तुम उषा की लालिमा से, भोर के सिंदूर हो।
मेरे प्राणो के तुम गुंजन, मेरे मन मयूर हो____
तुम मालिक मैं तुम्हारा सेवक हु
जय माँ बायण जय एकलिंग
शुभसंध्या

#maabaneshwari

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...