Thursday 29 June 2017

श्री बाण माताजी आरती



*★ आरती ★*

ॐ जय बाणेश्वरी माता, हाथ जोड़ हम तेरे द्वार खड़े |
धूप दीप भोग लेकर हम, माँ बाणेश्वरी की भेंट धरे ||
कुलदेवी गुहिल क्षत्रियन की, हो खुश हम पर कृपा करें |
माँ बाणेश्वरी को नमन हमारा, कष्ट हमारे मात दूर करें ||१||
तज पाटण आप मेवाड़ पधारी, धन्य हुए हम सब सूत तेरे |
कुल कल्याण करने को, माँ तुमने ही विविध रूप धरे ||
कृपा वृष्टि करो हम पर माँ, तव कृपा से वंश बेल फरे |
दोष न देख अपना लेना, अच्छे-बुरे पूत हम तव रे ||२||
बुद्धि विधाता तुम कुलमाता, हम सब का उद्धार करे |
तेरे चरणों का लिया आसरा, तेरी कृपा से सब काज सरे ||
बाँह पकड़कर आप उठाओं, हम तेरी शरण आन पड़े |
जब भीड़ पड़े भक्तों पर, तब मात निज हाथ माथ धरे ||३||
माँ बाणेश्वरी की आरती जो गावे, माता उसके घर भण्डार भरे |
दर्शन तांहि जो कोई आवे, माता उसकी मंशा पूर्ण करे ||
कुलदेवी को जो कोई ध्यावे, माँ उसके कुल में वृद्धि करे |
कलि में कष्ट मिटेंगे सारे, माँ की जो जय-जयकार करे ||४||
ॐ जय बाणेश्वरी माता, हाथ जोड़ हम तेरे द्वार खड़े |
धूप दीप भोग लेकर हम, माँ बाणेश्वरी की भेंट धरे ||

🚩 *चित्तौड़गढ़ री राय, सदा सेवक सहाय*
🚩 @[559359007529650:]

1 comment:

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...