Friday 2 September 2016

श्री बाण माताजी के दर्शनार्थ जाने वाले संघ

चलो बुलावा आया हैं , बाण मैया ने बुलाया हैं.....
दर्शन करने मैया के धाम चलों , बाण मैया का मेला आया हैं...

गत 15 वर्षों में चित्तौड़ गढ़ स्थित सिसोदिया गहलोत वंश की कुलस्वामिनि श्री बाण माताजी के दरबार में हजारों भक्तों का आना-जाना शुरू हो चुका हैं , इन विगत वर्षों में माताजी के कुल के भक्तों को पता लगने लगा हैं कि उनकी कुलदेवी श्री बाण माताजी ( चित्तौड़ गढ़ राय ) हैं । 15 साल पूर्व श्री बाण माताजी को कोई जनता तक नही था  , जहाँ अब राजस्थान , गुजरात , मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भक्त दर्शन हेतु ट्रेन , बस , कार या पैदल दर्शनार्थ आने लगे हैं , हर घर ,  हर गाँव में माताजी के मन्दिरों का निर्माण हो रहा हैं । वहाँ के स्थानीय निवासियों का कहना हैं कि आने वाले वर्षों में यह मन्दिर इतना मशहूर होगा कि यहा दर्शन करने हेतु पंक्ति में खड़ा होना पड़ेगा ।
यह तो बाण मैया का चमत्कार ही मानों ,  यहाँ स्वयं चित्तौड़ वासी जिस देवी का नाम नही जानते थे मन्दिर नही जानते थे , वही आज दूर दूर से आने वाले भक्तों को रास्ता बता बता कर थक गए हैं , मैया की लीला अपरम्पार हैं ।
मन्दिर में राजस्थान से कई जिलों से दर्शनार्थ हेतु भक्त मोटरसाइकिलों , बसों और पैदल आ रहे हैं जिसमे जोधपुर , बालोतरा , सिरोही व् पाली से अत्यधिक हैं ।
इस महीने एवम् अगले माह में श्री बाण माताजी के दरबार में आने वाले एवम् रवाना हो चुके संघो की सूचि :-

01 ) माँ बाणेश्वरी गहलोत भाईपा ग्रुप बालोतरा की अष्टम पद यात्रा श्री बाण माताजी के कुचेरा ( नागौर ) स्थित मन्दिर हेतु इस संघ की रवानगी 30 अगस्त को गांधीपुरा स्थित माली समाज भवन से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई ,  पावन पद यात्रा संघ में श्री बाण माता का भव्य रथ के साथ डीजे साउण्ड पर भजनों की प्रस्तुति के साथ बालोतरा के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ रवाना हुआ ।
02/09/2016 को संघ खेमे का कुआँ , जोधपुर में विश्राम करेगा ।
08 सितम्बर 2016 गुरूवार को सांय ' माँ बाणेश्वरी गहलोत भाईपा ग्रुप बालोतरा ' द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया हैं जिसमे राजस्थान के भजन सम्राट ' प्रकाश माली एंड पार्टी ' अपने भव्य भजनों की प्रस्तुति देंगे ।
स्थान : श्री बाण माताजी मन्दिर , जोधा पालड़ी

02 ) श्री बाण माताजी नवयुवक मित्र मण्डल खिवान्दी द्वारा द्वितीय पैदल यात्रा संघ 30/08/2016 को मालियों की वाड़ी खिवान्दी से श्री बाण माताजी मन्दिर सुमेरपुर दर्शनार्थ हेतु पहुँचा , माली समाज द्वारा विशेष महाप्रसादी का भी आयोजन  किया गया था ।
आप की जानकारी के लिए बता दे कि खिवान्दी में भी श्री बाण माताजी के मन्दिर का नव निर्माण हो रहा हैं ।

03 ) श्री बाण माताजी मित्र मण्डल नितोड़ा द्वारा आयोजित श्री बाण माताजी मोटरसाइकिल यात्रा 1/11/2016 को प्रात: 7:15 बजे नितोड़ा से श्री बाण माताजी मन्दिर चित्तौड़गढ़ दर्शन हेतु प्रस्थान करेगी । इस श्री बाण माताजी मोटरसाइकिल यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों के लिए टी-शर्ट संघ द्वारा फ्री दिया जाएगा ।
नितोड़ा ( सिरोही ) से सीधा श्री बाण माताजी चित्तौड़गढ़ दर्शनार्थ , वहा से दर्शन कर चित्तौड़ से श्रीनाथ जी ( चारभुजा ) , श्री नामा माताजी ( देसूरी ) , श्री सोनाणा खेतलाजी सोनाणा ( जुनी धाम ) व् सारंगवास ( नवी धाम ) , श्री आशापुरा माताजी ( नाडोल ) से नितोड़ा ( सिरोही ) दो दिन व् एक रात के सिमित समय में पूरी होगी ।

जो भक्त भाग लेना चाहते हैं वे संपर्क करें :
श्री मोहन भाई :- 9998930050
श्री मगन भाई :- 9510938598

04 ) श्री बाण माताजी की 13वीं बार पैदल यात्रा संघ झाड़ौली से ( नियर पिंडवाड़ा ) से रवाना होगी ।

श्री बाणेश्वरी माताजी ,चित्तौड़गढ़ पावन पद यात्रा-२०१६

सिरोही व जालोर जिले में बाण माताजी चित्तौड़गढ़,सोनाणा खेतलाजी के लिए सबसे विशालतम्  पैदल यात्रा संघ

13वीं बार 05/11/2016से12/11/2016 तक

(झाडोली),सिरोही ,जालोर जिले के पिथापुरा,बडगाँव,पावटी,रामसीन,गुडा,मोहब्बतनगर,कालन्द्री,बरलुट,देलदर,वराडा,कैलाशनगर,जावाल,ऊड़,पाडीव,गोइली,रामपुरा,खांबल गांवो से चित्तौड़गढ दुर्ग 

आमंत्रण स्थल-: घाँची समाज भवन(वाव),झाडोली,तहसील -पिण्डवाड़ा, जिला -सिरोही

गायक -: रामेश्वर माली सेवाडी & ललिता पंवार एण्ड पार्टी

 विशेष -:चित्तौडगढ़ राजमहल के बहार चढावे बोले जायेंगे 9:30बजे 12/11/2016

 गायक -:किशोर पालीवाल एण्ड पार्टी सुमेरपुर

आयोजक  36 कौम श्री सिसोदिया गहलोत परिवार सिरोही व जालोर 


कार्यक्रम के संपर्क कर्ता -: नेनाराम घांची पाडीव(09461064210),धनराजभाई सिरोही(09460123812),रमेशभाई झाडोली(09869520611)

05 ) श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर द्वारा भी जल्द ही चतुर्थ दर्शन यात्रा संघ का आयोजन किया जायेगा जिसकी पूरी सुचना आपको तैयार होते ही आप तक पहुँचा दी जायेगी ।

● पैदल जाने वाले इन सभी भक्तों का हौसला बढ़ाए एवम् जो भक्त इन संघो से जुड़ना चाहता हैं वह संपर्क कर मातेश्वरी के दर्शन हेतु पधारे ।

इन सभी पैदल , मोटरसाइकिल व् बस के माध्यम से जाने वाले संघो व् भक्तों को @[306557149512777:] द्वारा मंगलयात्रा की कामना एवम् हार्दिक शुभकामनाएँ श्री बाण माताजी आपके मनोरथ पूर्ण करें व् अपनी छतर छाँव हमेशा आप रखे ।

● नोट : अगर आपके गांव से श्री बाण माताजी दर्शनार्थ हेतु संघ जाने वाला हैं तो हमे संपर्क कर बताए ताकि माताजी के भक्तों को भी लाभ मिल सके , जो जुड़ना चाहे वो जुड़ सके ।
संपर्क : - +918107023716 ( श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर ( राज.)
Like (y) Us On Facebook
https://m.facebook.com/shreechittore/

*माँ बायण करती जगत भलो , दर्शन को गढ़ चित्तौड़ चलो*

शुभेच्छुक : @[306557149512777:]

जय श्री बाण माताजी
जय श्री सोनाणा खेतलाजी
जय बाबा री
जय एकलिंग नाथ जी

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...