Thursday 30 June 2016

श्री बाण माताजी मन्दिर मोहब्बत नगर ( सिरोही , राज.)

श्री बाण माताजी मन्दिर मोहब्बत नगर ( सिरोही , राज.)

देव नगरी सिरोही जिले के मोहब्बत नगर कस्बे में श्री बाण माताजी का विशाल मन्दिर विद्यमान हैं । मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा आज से लगभग पांच साल पूर्व गहलोत घांची समाज ने की थी ।
मन्दिर में श्री बाण माताजी के साथ में मोहब्बत नगर से घाँचीयों की आराध्य देवी श्री आरासना अम्बा माताजी भी विराजमान हैं ।
मन्दिर परिसर में काला गोरा भेरू , हनुमान जी , श्री गणेश जी और शनिदेव भी विराजमान हैं ।
हर साल दीपावली के दिनों में मोहब्बत नगर से श्री बाण माताजी के पाट स्थान चित्तौड़ पैदल यात्रा संघ भी जाता हैं ।
एक और विशेष सुचना हर वर्ष की भाति इस साल जुलाई महीने में मोहब्बत नगर में विराजमान श्री बाण माताजी का विशाल मेला हैं ।
6 जुलाई 2016 की रात्रि को विशाल भजन संध्या एवम् 7 जुलाई 2016 को माताजी का भंडारा हैं आप सभी श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर - राज. के सोशल पेज से जुड़े भक्तों से निवेदन हैं कि मातेश्वरी के मेले में पधार कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे ।

महाराणा हमीर सिंह , माँ बायण में रूचि राखी ।
भक्ति भवानी री नित किनी , मायड़ रण टेक राखी ।।

माँ बायण रे सुमिरन सु , संकट रिपु नासा ।
सिसोदिया गहलोत मनावता , कुल करयो प्रकाशा ।

मेवाड़ की धन्य धरा पर मातेश्वरी का पाट स्थान चित्तौड़ गढ़ दुर्ग में हैं , मेवाड़ में ऐसे ही कई गाँव , शहर हैं जहाँ श्री बायण माताजी के बड़े बड़े मन्दिर लेकिन पूर्ण व् स्पष्ट जानकारी न होने के कारण सभी मन्दिरों का पता नही लग पा रहा हैं। 
गत दो वर्षों में श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर - राज. के सोशल पेज आप तक लगभग 150 - 200 मन्दिरों की जानकारी आप तक पंहुचाईं हैं आगे भी हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप तक मातेश्वरी का शुद्ध एवम् सही इतिहास और जानकारी पहुँचे ।
आप सभी से निवेदन हैं कि अगर आपके गाँव या शहर में भी श्री बाण/बायण/ब्राह्मणी/बाणेश्वरी माताजी का मन्दिर हो तो मुझे मेरे व्हाट्सएप्प नंबर पर फ़ोटो भेजे । ( महेंद्र सिसोदिया +918107023716 )
आपकी वजह से अगर किसी भक्त को उसके नजदीकी क्षेत्र में उसकी कुलदेवी के मन्दिर की जानकारी मिले तो यह पुण्य का काम हैं।

★ श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर - राज. के सोशल नेटवर्क से जुड़े ★

Like Us On Facebook (y) : www.facebook.com/shreechittore

Follow On Blog : Banmatajitawana.blogspot.com

WhatsApp ग्रुप से जुड़ने हेतु मैसेज करें :
+8107023716

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...