Saturday 16 April 2016

श्री बाण माताजी मंदिर पोमावा

सिसोदिया गहलोत कुलस्वामिनि श्री बाण माताजी के पोमावा गाँव स्थित नव निर्मित मंदिर की चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 14/04/2016 को प्राण प्रतिष्ठा की गयी । जिसमे गाँव के सभी बड़े बुजुर्गो  ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवम् मातेश्वरी के जयकारे लगाए ।

जिन भक्तों ने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में विशेष भाग लिया उनके नाम
��
मूर्ति स्थापना - श्री भवानी सिंह जी राणावत
तोरण - श्री वने सिंह जी राणावत
मोबण - श्री गोविन्द सिंह जी राणावत
मुख्य हवन - श्री अमर सिंह जी राणावत
कलश ( इंडा ) - ठाकुर साहब श्री उम्मेद सिंह जी राणावत
प्रथम आरती - ठाकुर साहब श्री खुमाण सिंह जी राणावत
ध्वजा - श्री वीरेंदर सिंह जी राणावत

मंदिर में हुयी प्राण प्रतिष्ठा के कुछ सुनहरे पल जो श्री गोपाल सिंह जी राणावत द्वारा हमे भेजी गयी कुछ तस्वीरें और मातेश्वरी दर्शन

बायण माता ब्राह्मणी , नित उठ थाने ध्यावा ।
प्राण प्रतिष्ठा ह्म हुयी , राणावत गाँव पोमावा ।।

माजी म्हारा मन मोवणा , हिवड़ै हेत अपार ।
बायण बेगा आवजो , म्हारी चित्तोड़ री सरकार ।।

और भी ऐसे ही श्री बाण माताजी के नए नए मंदिरों की जानकारी , दोहे , स्तुति एवम् मातेश्वरी के इतिहास के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े
�� www.facebook.com/shreechittore

Blog �� Banmatajitawana.blogspot.com

जय हो श्री बाण मैया की जय हो श्री सोनाणा खेतलाजी की जय हो श्री एकलिंग नाथ जी की

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...