श्री बाण माताजी मंदिर ठी. भुनास ( भीलवाड़ा )
महाराणा राज सिंह जी के तीसरे पुत्र कुंवर बहादुर सिंह को भुनास गाँव की जागीर मिली थी । बहादुर सिंह जी ने यहां श्री बायण माताजी का मंदिर बनाकर मातेश्वरी की स्थापना कर पूजा अर्चना कर गढ़ की रखवाली की कामना की ।
तीन सौ साल पूर्व बहादुर सिंह जी द्वारा निर्मित श्री बायण माताजी के मंदिर की शोभा ही निराली हैं भुनास में श्री बायण माताजी के सिंह की असवारी हैं ।
राज सिंह रे कुंवर जनमियों , बहादुर सिंह ज्यारों नाम ।
भुनास गाँव जागीर मिळी , श्री बायण बणायो धाम ।।
माँ बायण रो बणाय देवरों , पूजा नित-नेम सु कीनी ।
मौज करों माँ ने भजौ , आशीष मात बायण दिनी ।।
👍 @[306557149512777:]
No comments:
Post a Comment