Saturday, 24 December 2016

श्री बाण माताजी ( मोरपा माताजी ) पालड़ी जोधा ( नागौर )

श्री बाण माताजी मंदिर पालड़ी जोधा ( नागौर )

श्री बाण माताजी का यह भव्य मंदिर नागौर जिले के पालड़ी जोधा गाँव में स्थित हैं, मंदिर में विराजमान श्री बाण माताजी को मोरप्पा माताजी भी कहाँ जाता हैं। यह मंदिर कई वर्षों पुराणा हैं, कुचेरा के ठाकुर गुहिलोत की सहायता पर यहाँ माताजी का स्थान बनाया गया व् उनके नाम से कई एकड़ जमीन छोड़ दी गयी । मंदिर विशाल तालाब के किनारे बना हुआ हैं।
लोग इन्हें मोरप्पा माताजी के नाम से जानते हैं जिससे कुछ लोग बाण माता और मोरप्पा माता को अलग-अलग देवी बताते हैं लेकिन दोनों एक ही हैं, इस मंदिर में श्री बाण माताजी ने सिंह की सवारी की हैं, यहां माँ की शरण में आए भक्तों का उद्धार मातेश्वरी अवश्य करती हैं।

( मंदिर का संपूर्ण इतिहास जल्द ही आप सब तक साझा किया जाएगा )

🙏 चित्तौड़गढ़ री राय, सदा सेवक सहाय 🙏

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...