Tuesday, 11 April 2017

चित्तौड़गढ़ राय श्री बाण माताजी प्रथम सेवा कार्यक्रम

*चित्तौड़गढ़ राय श्री बाण माताजी प्रथम सेवा कार्यक्रम* मातेश्वरी और सोनाणा खेतलाजी की कृपा से निर्विघ्न सम्पन्न हुआ, इसके लिए हम माँ बायण माता, सोनाणा खेतलाजी, अन्नपूर्णा माताजी एवम बाबा रामदेव जी के आभारी हैं।
इस प्रथम सेवा कार्यक्रम ने सभी दर्शनार्थियों का मनमोह लिया...
कार्यक्रम में हमारा मार्गदर्शन करने में माताजी अनुराधा जी गहलोत, सरवानिया ठाकुर साहब राजेंद्र सिंह जी राणावत, ठकुरानी साहिबा, श्रीपाल सिंह जी शक्तावत एवम सोहनलाल जी पीपाड़ा का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम जिनकी वजह से सफलता की चोटी पर पहुँचा उनमे माजी और खेतलाजी के बाद सर्व प्रथम सम्पूर्ण योगदान गोविन्द सिंह जी गहलोत एवम भवानी सिंह जी का रहा, आपका आभार। हिमांशु जी गहलोत एवम हड़मत जी माली का भी खूब-खूब आभार जो रात-दिन हमारे साथ रह कर सेवा की।
कार्यक्रताओं में मुख्य नागेंद्र सिंह जी सिसोदिया, राजेंद्र जी सिसोदिया, श्याम सिंह जी सिसोदिया, दशरथ सिंह जी सिसोदिया, गणेश जी मोरखा, सवाई सिंह जी राठौर और पुरण जी लोहार का खूब-खूब आभार जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
प्रथम सेवा कार्यक्रम की पूर्ण सफलता के बाद अब जल्द ही श्री बाण माताजी सोशल भक्त मण्डल द्वारा *चित्तौड़गढ़ राय श्री बाण माताजी द्वितीय सेवा कार्यक्रम* की शुरुआत की जायेगी।
प्रथम सेवा कार्यक्रम में भक्तों की सेवा के पश्चात् मातेश्वरी एवं सोनाणा खेतलाजी के विशेष श्रृंगार दर्शन का भी सभी कार्यक्रताओं को लाभ मिला, कार्यक्रम के अंतिम दिन भक्तों द्वारा मातेश्वरी के मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गयी।
श्री बाण माताजी सोशल भक्त मण्डल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सेवा कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य मातृभक्तों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में जिन-जिन भक्तों ने किसी भी रूप में भाग लिया हो तन-मन-धन से उन सभी भक्तों का हार्दिक आभार एवम अभिनन्दन, हमेशा हमारा सहयोग करते रहे एवम मातेश्वरी की ध्वजा को सम्पूर्ण भारत में लहराने में सहयोग करते रहे ।
जय श्री बाण माताजी...

🚩 चित्तौड़गढ़ री राय, सदा सेवक सहाय 🚩
👉 विशेष नोट:- जो भक्त श्री बाण माताजी सोशल भक्त मण्डल के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं वे संपर्क करें 8107023716

🚩 श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर - राज.

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...