Monday, 23 January 2017

श्री बाण माताजी मंदिर सूरत ( गुज.)

श्री बाण माताजी मन्दिर सूरत

आप सभी सिसोदिया गहलोत वंश के एवं श्री बाण माताजी के साधकों को यह बताते हुए हमे अत्यंत ही ख़ुशी हो रही है कि , सिसोदिया गहलोत वंश की कुलदेवी श्री बाण माताजी का मंदिर अब आपके शहर सूरत में भी है ।

मंदिर का निर्माण संवत 2068 वैशाख शुद पंचमी 26 अप्रैल 2011 को माँ बायण के परम् भक्त श्री प्रदीप जी सिसोदिया द्वारा माँ के शुभाशीष से किया गया था ।
मंदिर में हर शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भजन संध्या महा आरती एवं प्रसादी का आयोजन किया जाता है ।

पता :- श्री बाण माताजी मन्दिर लिम्बायत पोलिस चोकी के सामने मोल्डन टाउन के पिछे मंगलपार्क सोसायटी सेवनडेज स्कूल के सामने सुरत ( गुजरात )

श्री बाण माताजी का मुख्य मंदिर चित्तौडगढ़ में है , श्री बाण माताजी को बायण , ब्राह्मणी और बानेश्वरी माताजी भी कहते है , इस संदर्भ में एक दोहा भी है :-
" बाण तू ही ब्राह्मणी , बायण सु विख्यात ।
सुर संत सुमरे सदा , सिसोदिया कुल मात ।। "

🙏 चित्तौड़गढ़ री राय, सदा सेवक सहाय 🙏
👍 @[306557149512777:]

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...