Sunday, 25 September 2016

श्री बाण माताजी मंदिर परिहारों की ढाणी

श्री बाण माताजी मंदिर परिहारों की ढाणी ( लुणावास खारा , जोधपुर )

मंदिर का निर्माण देचू से पलायन कर यहां ( लुणावास खारा ) में बसे आसावत राजपूतों ने कराया हैं ।
देचू मंदिर का इतिहास आप इस ब्लॉग पर देख सकते हैं ।

' सेव्य सदा सिसोदिया ,माहि बंधियों माण ।
धनुष-बाण धारण करी , बण तूँ माता बाण ।।
माँ जगदम्बा अवतरी , राखण सुरपत शान ।
होय आरूढा हंस पर , कर लीना धनुष-बाण ।।

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...