सिसोदिया गहलोत राजवंश की कुलस्वामिनि श्री बाण माताजी का गाँव अजबरा में स्थित यह मन्दिर अति प्राचीन हैं , 490 साल पुराणा यह मन्दिर 1525 में ठाकुर साहब भोजराज सिंह ने बनवाया था , जो कि मन्दिर बहुत पुराना होने के कारण 11 जून 2011 को मन्दिर की नीव रखी गयी ।
17 मई 2012 में मन्दिर का जीर्णोद्वार हुआ जिसमे हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर मातेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
आज मेवाड़ की धन्य धरा पर मातेश्वरी का पाट स्थान चित्तौड़ गढ़ दुर्ग में हैं , मेवाड़ में ऐसे ही कई गाँव , शहर हैं जहाँ श्री बायण माताजी के बड़े बड़े मन्दिर लेकिन पूर्ण व् स्पष्ट जानकारी न होने के कारण सभी मन्दिरों का पता नही लग पा रहा हैं।
गत दो वर्षों में श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर - राज. के सोशल पेज आप तक लगभग 150 - 200 मन्दिरों की जानकारी आप तक पंहुचाईं हैं आगे भी हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप तक मातेश्वरी का शुद्ध एवम् सही इतिहास और जानकारी पहुँचे ।
आप सभी से निवेदन हैं कि अगर आपके गाँव या शहर में भी श्री बाण/बायण/ब्राह्मणी/बाणेश्वरी माताजी का मन्दिर हो तो मुझे मेरे व्हाट्सएप्प नंबर पर फ़ोटो भेजे । ( महेंद्र सिसोदिया +918107023716 )
आपकी वजह से अगर किसी भक्त को उसके नजदीकी क्षेत्र में उसकी कुलदेवी के मन्दिर की जानकारी मिले तो यह पुण्य का काम हैं।
सुख करण जग भरण तूं , पार करण भवघाट ।
नमों माँ म्हारी ब्राह्मणी , विश्वरूप वैराट ।।
चारों वैद में वर्णन थारों , चारों लोक में शेष बरनी ।
राणा राज अर रंक पर , माँ तूं छत्र धरनी ।।
★ श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर - राज. के सोशल नेटवर्क से जुड़े ★
Like Us On Facebook (y) : www.facebook.com/shreechittore
Follow On Blog : Banmatajitawana.blogspot.com
WhatsApp ग्रुप से जुड़ने हेतु मैसेज करें : +918107023716
You are providing very useful and good information. Keep it up!
ReplyDeleteJai mata ji ki.
Jai Ban Mataji Hkm
ReplyDelete