Wednesday, 20 April 2016

श्री बाण माताजी चित्तोड़ धणियाणि

सिसोदिया गहलोत वंश की कुलदेवी श्री बाण माताजी

मेवाड़ राजवंश की कुलदेवी श्री बाण माताजी हैं। इन्ही के आशीर्वाद और कृपा से सिसोदिया वंश को निरंतर सफलता प्राप्त होती रही हैं घोर संघर्ष और विपदाओं के बाद भी महाराणाओं ने कभी साहस नही खोया । उनका आत्म विश्वास बनाए रखने में महामाया ने सदा सहायता की है , अरबों और मुग़लो के  आक्रमण के बाद कई राज्य नष्ट हो गए लेकिन देवी के आशीष से यह वंश 7 वीं सदी के प्रारम्भ से आज तक दृढ़ हैं । मातेश्वरी ने इस वंश के जिन राणाओं को चमत्कार दिए उनमे बप्पा रावल , राणा लक्ष्मण सिंह , राणा हमीर सिंह , महाराणा प्रताप सिंह हैं ।

विध्व हरण मंगल करण , भूमि परम् अनूप ।
बायण मम हृदय बसो , भूपन की तुम भूप ।।

(Y) @[306557149512777:]

No comments:

Post a Comment

Featured post

कुलदेवता श्री सोनाणा खेतलाजी का संक्षिप्त इतिहास

सोनाणा खेतलाजी का सक्षिप्त इतिहास- भक्तों चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि हैं वैसे तो पुरे भारत वर्ष में आज से नवरात्रि शुरू होंगे लेकिन ...