सिसोदिया गहलोत वंश की कुलस्वामिनि चित्तौड़ गढ़ राय राज राजेश्वरी श्री बाण माताजी के पावन धाम ' ज्योति नगर , जोधपुर ' में पंचम पाटोत्सव के उपलक्ष में आयोजित ' एक शाम श्री बाण माताजी के नाम विशाल भजन संध्या ' श्री बाण माताजी , श्री सोनाणा खेतलाजी और बाबा रामदेव जी प्रभु के शुभाषिस से निर्विघ्न सफल रही ।
पाटोत्सव के उपलक्ष में मुख्य आरती , फूल मण्डली एवम् शृंगार , छप्पन भोग ( अन्नकुट ) एवम् विशाल भजन संध्या के कुछ अविस्मरणीय पल :)
महेंद्र सिंह जी राठौड़ , नटवर जी झिंतडा और नरेंद्र जी बंजारा ने अपनी मधुर आवाज में माताजी की आराधना एवम् भजन गाए ।
पाटोत्सव के इस निर्विघ्न कार्य का पूरा श्रेय ' श्री बाण माताजी भक्त मण्डल जोधपुर ' के सदस्यों को जाता हैं जिन्होंने अपनी पूरी आस्था से मावड़ी के इस कार्य में श्रद्धा पूर्वक निस्वार्थ तन मन धन से सहयोग किया , मावड़ी की कृपा सदैव आप सभी पर बनी रहे ।
बायण माँ री किरपा रहे , खेतलाजी रो आस ।
ज्योति नगर रे रावळे , मौज हैं बारह मास ।।
No comments:
Post a Comment